बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 48वें दिन भी जारी है, वहीं इस दौरान एक और किसान की heart attack से मौत की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतक किसान की दया सिंह (71) पुत्र शिंगारा सिंह निवासी गांव तरसिक्का, Baba Bakala Amritsar के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दया सिंह पिछले कई दिनों से बार्डर पर मौजूद थे और इसी दौरान उनकी हार्ट अटैक से जान चली गई। बताया जा रहा है कि दया सिंह 10 बीघा जमीन के मालिक हैं और वह आर्मी से रिटायर्ड थे। उनके दो बेटे हैं और दोनों शादीशुदा हैं।
बताया जा रहा है कि दया सिंह तरसिक्का के कट्टर अनुयायी थे। मौत की वजह फिलहाल हार्ट अटैक बताई जा रही है। असली वजह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद सामने आयेगी। दया सिंह की उम्र 71साल की थी और वो काफी दिनों से बॉर्डर पर मौजूद थे और
जिक्रयोग्य है कि अब तक इस किसान आंदोलन में 10 किसानों की मौत हो चुकी है, इससे पहले 11 मार्च को बलदेव सिंह की मौत हुई थी जोकि काफी दिनों से खनौरी बार्डर पर आंदोलन में डटे हुए थे। इस मौके इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सुबह एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें उसने दावा किया है कि सरकार झूठ फैला रही है कि बॉर्डर पर किसान नही है जबकि यहां ट्रालियां और ट्रैक्टर लगी है।
किसान नेता द्वारा जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि सैकड़ों किसान आज भी बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मोर्चा लगातार बड़ रहा है कम नहीं हो रहा। किसान सेवा भी कर रहे हैं और मोर्चा भी संभाल रहे हैं।
Sad news, Another, farmer, lost his life, due to, heart attack, Shambhu Border, the deceased, farmer, was a retired, army soldier
- #BJP #Congress #rajniti #LokSabhaElection2024 #punjabbjp #punjabloksabha election #ਪੰਜਾਬਦੀਸਿਆਸਤ #candidatesforloksabha #sushilrinku #hansrajhans #ravneetbittu #JalandharNews #bulandkesari.com #NarenderModi #amitshah #भाजपा #ਭਾਜਪਾ #punjabnews #AAP #Kejriwal #rahulgandhi #RajaWading #dalbadlu #live #followers #everyone #highlight #all #national #breakingnews #todaynews #bhagwantmann #aamaadmiparty #bsp #India #localJalandhar #kisanandolan #farmersofindia #chunav #crimeinpunjab
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.