Buland kesari ;- (Sad News accident) बठिंडा-जीरकपुर नैशनल हाईवे पर गांव राजपुरा में आज एक कार और PRTC बस की टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार एक लड़के की मौत हो गई व लड़की गंभीर घायल हो गई।
*Corona उल्लंघन के सारे Court केस होंगे रद्द :- Punjab and Haryana हाईकोर्ट का फैसला*
इस घटना के बारे में सड़क सुरक्षा बल के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हरविंदर पाल सिंह ने बताया कि उन्हें मौके से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर से गुजरते बठिंडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे पर गांव राजपुरा के कॉलेज के एक छात्र और एक छात्रा आज जब एक स्विफ्ट कार से कॉलेज से बाहर आ रहे थे और जैसे ही उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार को नेशनल हाईवे पर चढ़ाया तो भवानीगढ़ की तरफ से आ रही PRTC की बस से इनकी जोरदार टक्कर हो गई और इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
*अलगाववादी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी: कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें, कहा – 1984 के सिख दंगों का बदला लेंगे*
(Sad News) इस हादसे में कार में सवार छात्र और छात्रा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में जब पुलिस चैक पोस्ट कालाझड़ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र शिवमणि पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम चन्नों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.