बुलंद केसरी न्यूज, रायकोट : Punjab से अपने सुनहरी भविष्य की कामना लिए विदेशों की ओर रुख कर रहे युवाओं में कई युवक ऐसे भी हैं, जो विदेश गए तो जरूर गए परन्तु वापस कभी अपने वतन नहीं लौट पाए। ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया।
जब एक Canada से अपने माता-पिता के साथ Punjab लौट रहे युवक को वापस अपनी सरजमीं पर आना नसीब नहीं हुआ और उसकी flight में ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुपिंदर सिंह ग्रेवाल पुत्र मक्खन सिंह ग्रेवाल के रूप में हुई है और वह vancouver से वापस अपने गांव लौट रहा था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के ताया के बेटे बलराज सिंह ने बताया कि सुपिंदर सिंह ग्रेवाल जब 6 मार्च को Canada से अपने माता-पिता के साथ Raikot आने के लिए जहाज में सफर कर रहा था। इसी दौरान अचानक सुपिंदर को Heart Attack होने के कारण उसकी हालत काफी बिगड़ गई और जहाज के स्टाफ द्वारा काफी कोशिशें करने के बाद सुपिंदर को बचाया नहीं जा सका।
वहीं पता चला है कि मृतक सुपिंदर की पत्नी और बच्चों का Passport रिन्यू नहीं है, इस कारण शव को वापस Canada भेजना पड़ा और माता-पिता को नम आंखों के साथ Punjab आना पड़ा।
मृतक सुपिंदर की उम्र करीब 48 वर्ष थी। 7 घंटों के सफर के बाद flight में उसकी तबीयत बिगड़ गई। अब मृतक के माता-पिता 11 मार्च को वापस Canada जाएंगे और मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Sad News, No luck, returning, the country, young man, returning, with his, parents, Punjab, dies, heart attack, the flight
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.