https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Punjab News: महानगर के अंतर्गत आते कस्बा Raikot में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब यहां के एक युवक की England में heart attack से मौत हो गई। वहीं मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय प्रदीप सिंह खंगूड़ा निवासी Village Tajpur Raikot के रूप में हुई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही जहां परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दो साल पहले पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गया था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए मृतक के चाचा Captain Baljinder Singh और सरपंच वरिंदर सिंह ताजपुर ने बताया कि उनका भतीजा 15 अक्टूबर 2022 को England से लिस्टर में पढ़ाई करने गया।
अचानक दो महीने पहले उसकी सेहत खराब हो गई। काफी इलाज करवाया, अब उसकी सेहत में काफी सुधार आ गया था। लेकिन, अचानक 22 जनवरी को उसे heart attack पड़ गया। जब तक वह संभल पाता उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप के पिता भूपिंद्र सिंह लीवर की बीमारी से ग्रस्त हैं। मृतक के परिवार ने Central government, Punjab Government तथा NRI परिवारों से मदद की भी गुहार लगाई है। मृतक के शव को भारत वापस लाने की अपील की है। बता दें कि प्रदीप अपने परिवार में इकलौता बेटा था।
Sad News, Now Punjabi, youth, dies, heart attack, England, had, gone ,abroad ,2 years ago, for studies
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.