IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, कपूरथला : Kapurthala के अन्तर्गत आते गांव Peerwal में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब यहां के रहने वाले व्यक्ति की Saudi Arab में मौत हो गई। जैसे ही व्यक्ति की मौत की खबर गांव पहुंची तो पूरे गांव में शेक की लहर दौड़ गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। व्यक्ति की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की पहचान वीरपाल के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि वीरपाल पिछले 10 साल से Saudi Arab में काम कर रहा था, जिसके सहारे पर परिवार का पालन-पोषण हो रहा था। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को उन्हें Saudi Arab से फोन आया कि वीरपाल की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वीरपाल के 2 बच्चे हैं, और दोनों की उम्र करीब 13 और 15 साल की है।
उन्होंने बताया कि वीरपाल अक्सर छुट्टी पर घर आता था और करीब एक माह पहले ही वह वापस Saudi Arab चला गया था। वह रोजाना अपने परिवार से फोन पर बात करता था। परिवार ने बताया कि वीरपाल किसी भी तरह की कोई बीमारी से पीड़ित नहीं था, वह पूरी तरह स्वस्थ था। पीड़ित परिवार ने वीरपाल के शव को भारत लाने के लिए पंजाब के राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मदद मांगी है, जिसके लिए उनके कार्यालय में एक मांग पत्र भी दिया गया है।
Sad News, Person, dies, brain hemorrhage, Saudi Arabia, mountain, sorrow falls, on family
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.