IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab Government ने बढ़ रहे ठंड के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ौतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि Punjab Government ने पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त स्कूलों में 15 January से लेकर 21 January तक छुट्टियों में बढ़ौतरी कर दी है।
जबकि, मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। वहीं, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9 से 4 बजे तक का रहेगा। इस संबंध में Education Minister Harjot Singh Bains ने एक Tweet जारी करते हुए कहा है कि राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण छात्रों की सेहत सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया है।
बता दें कि इससे पहले Chandigarh School Education Department ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। Chandigarh में कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के स्कूल 21 January तक बंद रहेंगे। हालांकि, तब तक स्कूल Online कक्षाएं आयोजित कर सकेंगे। जबकि 9वीं से 12वीं तक के students को पहले की तरह नियमित स्कूल आना होगा।
School holidays, increased, again in Punjab, schools, will remain, closed, January 15 to January 21, but, these classes, will be held
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.