IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News: पंजाब में शीत लहर का प्रकोप जारी है। वहीं रविवार दिन चढ़ते ही लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण सरकार ने सेवा केंद्रों का समय भी बदल दिया है। वहीं पंजाब के 11 जिलों में घने कोहरे और शील लहर के कारण लोगों को भारी परेशानियों का साामना करना पड़ रहा है और विजिबिल्टी भी बहुत कम हो गई है।
वहीं weather department ने शील लहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है और राज्य में 24 घंटे में
temperature गिरा है और इससे ठंड भी चरम पर है। 80 स्थानों पर हालात बेहद खराब रहे। यहां इतना घना कोहरा है कि दिन चर्या के कार्य प्रभावित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे ओर ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने कोहरे और सर्दी के चलते सुविधा केंद्रों का समय बदला है। सेवा केंद्र सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुलेंगे। फिलहाल समय में बदलाव 10 जनवरी तक किया गया है। वही, weather department ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे हालातों में जरूरी हो तभी घर से निकले । साथ ही घर से बाहर निकलते समय चेहरा ढक ले और गाड़ी की फॉग लाइट का प्रयोग करे, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पडे़।
बता दें कि weather department के मुताबिक सीमावर्ती जिले अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में घने कोरे और ठंड पड़ने के आसार है। जबकि पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला के लिए अरेंज अलर्ट जारी किया गया। अरेंज कोई राहत वाली खबर नहीं है। इन जिलाें में घनी धुंध रहेंगे, हालांकि ठंड थोड़ी कम हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Severe, cold, and fog, continue, Punjab, government ,changes, timings, service centres, cold, wave, alert, 11 districts
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.