Buland Kesari :- (Shatabdi and Shan-e-Punjab will not come) पंजाब के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से नवीनीकरण का काम चल रहा है। पूरे स्टेशन को नए सिरे से बनाया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब की सबसे प्रमुख स्वर्ण Shatabdi और Shan-e-Punjab अब जालंधर नहीं आएगी। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत बनाई जा रही है। ऐसे में उस पर लोहे के गर्डर लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा। आपको बता दें कि उक्त गर्डर लगाने के चलते रेलवे ने उक्त जगह से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते उक्त रूट बंद हो गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों रेल गाड़ियों के रूट 9 अक्टूबर तक चेंज रहेंगे। कारण,Shatabdi एक्सप्रेस को फगवाड़ा और Shan-e-Punjab को लुधियाना से तक ही आएगी। वहीं, अमृतसर-कानपुर (22445-46), सेंट्रल दरबंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक आने की अनुमति है। कानपुर सेंट्रल सात अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस पांच अक्टूबर ऐसे ही चलेगी।
अमृतसर नंगलडैम 14505-06, स्पेशल ट्रेन लुधियाना छेहां (04591- 92), जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71), लोहियां खास लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द किया गया है। नई दिल्ली- लोहियां खास को लुधियाना से डायवर्ट करके नकोदर रूट से जालंधर और यहां से लोहियां खास, डा. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गांधीधाम माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मूतवी-सियालदह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर- अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के भी रूट बदले गए हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.