बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: Jalandhar News: महानगर में 28 सितंबर से शुरू हो रहे प्रसिद्ध Shri Siddh Baba Sodhal मेले में यहां श्रद्धालुओं का हजुम उमड़ने लगा है वहीं, रेलवे विभाग ने इस संबंधी एक चेतावनी जारी कर दी है। जिसके तहत सोढल फाटक, टांडा फाटक और अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटकों पर जीआरपी और आरपीएफ के कर्मियों की तैनाती रहेगी। वहीं, ट्रेन के ड्राइवरों के लिए भी लिए शार्प लुक आऊट का कॉशन जारी किया है। बता दें कि मंदिर में अभी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। हर साल लाखों लोग बाबा सोढल के दर्शन के लिए आते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, Railway विभाग द्वारा जारी एडवाजरी के तहत ट्रेन ड्राइवरों के लिए शार्प लुक आऊट का कॉशन जारी किया है। जिसके चलते ड्राइवर अति ध्यान पूर्वक होर्न बजाते हुए ट्रेन चलाएगा और ट्रेन की स्पीड 15 किलोमीटर की रहेगी। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि रेल नियमों का उल्लंघन बिल्कुल भी न करें। ताकि हादसे की कोई गुंजाइश न रहे।
जिक्रयोग्य है कि इन सभी फाटकों से रोजाना करीब 100 से ज्यादा ट्रेने गुजरती हैं। और कई लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बंद फाटक को भी पार करने लगते हैं जो कि किसी भी समय उन पर भारी पड़ सकता है। बाबा सोढल मेले के कारण जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिले के डिप्टी कमिश्नर ने भी रेलवे अथॉरिटी को एक पत्र लिखकर सोढल मंदिर के नजदीक स्थित रामनगर और चंदन नगर रेलवे फाटकों को 1 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से बंद रखने को कहा है। इसके अलावा शहर के बीचो-बीच पड़ते सोढल फाटक, टांडा फाटक और अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटकों पर जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारियों की तैनाती भी यकीनी बनाई जाए ताकि Train आने के समय ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.