बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अंतर्गत आते जालंधर-कपूरथला मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव गाजीपुर में नए बन रहे Jammu-Katra highway पर एक पुल के निर्माण के दौरान अचानक shuttering खिसकने से करीब 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें साथी कर्मचारियों द्वारा उपचार के लिए hospital
में भर्ती करवा दिया है। जहां इलाज के दौरान 3 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंधी मिली जानकारी करे अनुसार नए बन रहे Jammu-Katra highway पर निर्माणधिन पुल पर लोहे की पाइपों से shutteringकी गई थी। जिस पर मजदूरों द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान शटरिंग के खिसकने के कारण shuttering सहित मजदूर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाका वासियों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए private hospital में दाखिल करवाया।
घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। फिलहाल इसे लेकर Highway Authority के किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। आसपास के लोगों के मुताबिक घटना में 6 मजदूर जख्मी हुए हैं।
वहीं मौके पर मौजूद इलाका वासियो ने कहा कि 6 घायल मजदूरों को hospital मे भर्ती करवाया गया है। लेकिन मलबे के नीचे भी मजदूर दबे हो सकते हैं। देर रात तक JCB द्वारा गिरे हुए मलबे को हटाया जा रहा था। ताकि यदि कोई नीचे दबा हो तो उसे बाहर निकाला जा सके।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ना Maqsudan Police पार्टी को सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद जांच के लिए चौकी मंड के इंचार्ज दया चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। DSP Kartarpur Palwinder Singh ने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक टीम मौके पर गई थी, crime scene की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जख्मी हुए मजदूरों के आज बयान दर्ज किए गए जाएंगे।
Shuttering, of, bridge, under construction, on ,Jammu-Katra highway, fell, 6 workers, seriously, injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.