बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Lok Sabha elections को लेकर सियासत गर्मा गई है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिवगंत पंजाबी गायक Sidhu Moosewala के पिता Balkaur Singh Lok Sabha Elections से अपना राजनीतिक सफर शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि उनके Congress की टिकट पर Elections लड़ने की चर्चा है इसके लिए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें मना लिया है। उन्होंने खुद भी बीते दिनों अपनी हवेली में लोगों से बातचीत करते हुए भी राजनीति में उतरने की बात कही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, Congress Balkaur Singh को Bathinda Lok Sabha seat से चुनावी मैदान में उतार सकती है। अब जब Sidhu Moosewala का छोटा भाई दुनिया में आ चुका है और चरण कौर को भी छुट्टी हो चुकी है तो Balkaur Singh चुनावी सफर शुरू करने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि अभी Congress या मूसेवाला के परिवार ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।
जिक्रयोग्य है कि Sidhu Moosewala की 29 मई 2022 को Manasa के गांव जवाहरके में दिन-दिहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें Punjab के 2 और Haryana के 4 शूटरों ने गोलियां मारी थी। इसके बाद लॉरेंस गैंग ने कत्ल की जिम्मेदारी ली थी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा था कि Moosewala को उसने मरवाया है।
Sidhu Moosewala’s, father, will contest, Lok Sabha elections!, Know from, which seat, candidate will be
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.