बुलंद केसरी न्यूज, खन्ना : पंजाब में एक बार फिर से धुंध का कहर सामने आ रही है, जिसके तहत खन्ना में National Highway पर रविवार सुबह छाई घनी धुंध के कारण Visibility कम होने के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं अपनी शादी के लिए तैयार होने parlor
जा रही दुल्हन बाल-बाल बच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने वाहनों को साईड करवाकर सड़क में Jam को खुलवाया और घायलों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को Punjab के कई जिलों में घनी धुंध देखने को मिली, वहीं खन्ना में स्थित National Highway पर लगभग 500 मीटर में हुए इस हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर रोडवेज की बस खड़ी थी जिसके पीछे एक Bike सवार आ रहा था, Bus के साथ टकरा गया। इसके पीछे आ रहे Truck चालक ने ट्रक रोका तो Truck के पीछे से आ रहे कई वाहन एक-दूसरे के पीछे टकरा गए। गनीमत रही की इस हादसे दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ परन्तु इस दौरान 3 लोग गंभीर घायल हो गए।
वहीं एक अन्य हादसे में खन्ना के गांव भादला निवासी एक युवती की आज शादी है और युवती का परिवार उसे Beauty Parlour कर जा रहे थे कि इस दौरान रास्ते में Fog के चलते कार ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही इस दौरान कार में सवार दुल्हन बाल-बाल बच गई।
हादसे की सूचना Traffic police को दी गई जिसने आकर National Highway पर लगा Jam खुलवाया और घायलों को Hospital में दाखिल करवाया गया।
Smog, again, wreaks, havoc, in Punjab, vehicles, collided ,with each, other, 3 people, seriously, injured, bride, going to, parlor, narrowly escaped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.