बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar में सवारियों से भरी बस पलटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि Jalandhar से Hoshiarpur जा रही Prince Transport Company की बस Adampur के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू हो गई।
इस दौरान बस सीधा सड़क के किनारे बनी गंदे पानी की निकासी की drain में पलट गई। सवारियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया। बता दें कि इस हादसे में बस में सवार 40-45 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं है। गनीमत रही कि इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार Prince Transport Company की बस दोपहर 3 बजकर 40 मिनट के करीब Jalandhar से Hoshiarpur की ओर जा रही थी। इस दौरान जब वह गांव Arjanwal के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार होने के कारण बस अचानक से अनियंत्रित होकर सीधा drain में जा गिरी। गनीमत यह रही कि आगे से आ रही गाड़ियों को बस ने अपनी चपेट में नहीं लिया।
वहीं, मामले की जांच कर रहे SHO Ravinderpal Singh ने बताया कि मौके पर पहुंची Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घायलों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। SHO ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं।
Speeding bus, full of, passengers, overturned, passengers, narrowly, escaped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.