लंद केसरी न्यूज, मोगा: जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसके तहत श्रद्धालुओं से भरे एक Tempo Travel के सामने आवारा जानवर आने के कारण हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में Tempo Travel Driver की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवा दिया है।
वहीं हादसे की सचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने Driver के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए Hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है।
इस संबंधी मिली जानकारी के मुताबिक, Moga के गांव खोसा रणसिंह कला के दो परिवार, जिनमें से कुछ प्रवासी भारतीय हैं, ये लोग आनंदपुर और Fatehgarh Sahib की तीर्थयात्रा पर गए थे और अपने गांव लौट रहे थे। जब Moga मात्र कुछ किमी की दूरी रह गया तो गांव से TI के सामने उनके Tempo के आगे एक आवारा जानवर आ गया जिससे गाड़ी टकरा गई और इस टक्कर में गाड़ी में सवार करीब 15, 16 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे social service organization के नेता municipal mayor बलजीत सिंह चानी ने अपनी टीम के साथ मोगा के government hospital में पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान Tempo Travel Driver की इलाज दौरान मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल लोगों को भी Faridkot रेफर कर दिया गया है।
Stray, animal, collides, with Tempo, Travel, full, of devotees, driver, dies, 16 seriously ,injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.