IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो: Shiromani Akali Dal के President Sukhbir Badal ने Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Maan के खिलाफ वीरवार को Muktsar Court में मानहानि के दावे का केस दर्ज कराया है। बता दें कि Additional Session Judge Ramsingh Rawal की अदालत ने CM Mann को सम्मन जारी कर दिए हैं व 19 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं।
वहीं, CM Mann ने Badal के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि हर हफ्ते सुखबीर और बादल परिवार की बेनामी प्रॉपर्टियों की जानकारी सबूतों के साथ सामने लाया जाएगा।
CM Mann ने कहा कि- “अब ये उनके लिए चैलेंज नहीं, मौका है। वह चाहते हैं कि इस मामले में अब हर हफ्ते Court में तारीख पड़े। हर तारीख पर वे अपनी बात Court के सामने सबूतों के साथ रखेंगे। इतना ही नहीं, सुख निवास से लेकर America तक पार्किंगों के बारे में भी वे खुलासे करेंगे।”
CM Mann ने कहा कि Punjab की जनता के खून पसीने की कमाई की लूट को बेनकाब करेंगे, जिसके कागज व सभी सबूत मेरे पास है। बादल लोगों के विरोध जाएंगे अपनी property को बचाने के लिए, जबकि वह अदालत जाएंगे बादलों द्वारा Punjab के खून पसीने की कमाई की लूट लोगों को दिखाने के लिए। हर सप्ताह अदालत से पेशी डलवाएंगे।
गौरतलब है कि Muktsar की स्थानीय अदालत में केस दायर करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए Akali Dal अध्यक्ष ने कहा कि Bhagwant Maan को झूठ बोलने की आदत हो गई है और वह झूठ की राजनीतिक कर रहे हैं।
उन्होने कहा, कि अब उन्हे इसके लिए जबावदेह ठहराया जाएगा और उन्हे अदालत में पेश होकर इसका स्पष्टीकरण देना होगा। उन्होने कहा कि हम उन्हे बादल परिवार तथा अकाली दल की बदनामी करने के लिए अपने पद का कतई दुरूपयोग नही करने देंगें।
सुखबीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि Balasar जो उनका फार्म है, वहां जो नहर निकाली गई है वह बादल के खेतों के लिए ही निकाली गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हमारी transport company के बारे में झूठा बयान दिया कि बादल परिवार ने अपनी सभी बसों के permit extension करवा कर Chandigarh ले गए।
सुखबीर बादल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को Court की तरफ से Notice भेजा था, जिसमें उनका कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने वीरवार को Muktsar की स्थानीय अदालत में मुख्यमंत्री के खिलाफ defamation का केस दायर कर दिया हैं।
Sukhbir Badal, files, defamation case, against, Punjab CM, Chief Minister, said, Now, I will open, SAD’s, raw, blogs, every week #bhagwantmann
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.