बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: शिअद की Punjab Bachao Yatra के दौरान शिअद प्रधान Sukhbir Badal की तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते अब ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ को सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठया संभालेंगे। बता दें कि बीते कई दिनों से बढ़ रही गर्मी के बीच सुखबीर बादल पंजाब बचाओ यात्रा में डटे हुए थे और लोगों से मिल रहे थे। जिसके बाद उनकी सेहत खराब हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार Punjab Bachao Yatra आज लुधियाना के पायल से रवाना होनी थी। इसी दौरान अकाली दल के एक सीनियर नेता से मिली जानकारी के अनुसार Sukhbir Badal को डायरिया हो गया है। जिसके बाद उनका यात्रा में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।
बीते दिन ही सीएम भगवंत मान अपनी रैलियों व भाषण में Sukhbir Badal व गर्मी को लेकर तंज कसते रहे हैं। बीती रैली में ही CM Maan ने कहा कि सुखबीर बादल बाहर तापमान देखकर अपनी Punjab Bachao Yatra’निकालते हैं।
जिक्रयोग्य है कि बीती गलतियों से सीख लेते हुए ही अकाली दल ने इस साल Punjab Bachao Yatra’ निकाली है। इतना ही नहीं, Sukhbir Badal रूठे टकसाली अकालियों को भी साथ-साथ मना रहे हैं। पंजाब में अकाली दल- भाजपा 1997 के बाद पहली बार अलग-अलग Lok Sabha Elections लड़ने वाली हैं।
Lok Sabha 2022 के चुनाव भी दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़े थे और करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियां एक बार फिर अलग-अलग मैदान में हैं।
Sukhbir Badal’s, health, deteriorated, during, ‘Punjab Bachao Yatra’, now, Majithia, takes, command, read, complete, incident
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.