बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः एक बार फिर से Verka milk पीने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, Verka Milk Plant के बाहर Outsourced employee union की ओर से आज अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया गया है। बता दें कि ये धरना Plant के मुख्य office के बाहर लगाया गया है।
इस संबंधी Union के प्रधान Anil Kumar ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी न हुई तो वह पूर्ण रूप से दूध की supply बंद कर देंगे। Anil Kumar ने कहा कि उनकी मांगों में Outsourced भर्ती बंद की जाए और लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। उनका कहना है कि हर बार उन्हें परेशान किया जाता है लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर इस बार अगर उनकी मांगें तुरंत पूरी नहीं की गईं तो वे दूध की supply बंद कर सकते हैं, हालांकि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते, लेकिन अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ेगा।
उधर, Verka Milk Plant में तैनात Officer Jatinder Pal Singh ने कहा कि एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और कर्मचारियों की मांगें पूरी कर दी जाएंगी जिसके बाद दोबारा सारा काम सामान्य स्थिति से चलना शुरू हो जाएगा।
Supply, Verka milk, may be, closed, in this district, Punjab, know, what is the matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.