IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, गुरदासपुरः Crime News: पंजाब में लुटेरों के हौंसलें बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन बेखौफ लुटेरे लूटपाट छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के अधीन आते अड्डा नदांवाली से सामने आया है। यहां कार सवार चार अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल और तेजधार हथियारों के बल पर Medical Store के मालिक को निशाना बनाते हुए 5 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन और Medical Store का लाइसेंस व अन्य दस्तावेज लूट मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
लूट का शिकार हुए गोगा हेल्थ केयर सेंटर के नाम से Medical Store चलाने वाले गुरदीप सिंह निवासी मोड़ पुलिस स्टेशन कलानौर ने बताया कि वह अड्डा नडांवाली में मेडिकल स्टोर चलाता है। गुरदीप सिंह ने बताया कि बीती रात को दुकान बंद करने से पहले वह बाबा जी की फोटो के सामने अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रार्थना कर रहा था, तभी 8.32 बजे के करीब गुरदासपुर की तरफ से एक कार आई और दुकान के सामने रुकी। कार में से 4 अज्ञात व्यक्ति उतरे जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, जो दुकान में दाखिल हुए। उनके पास तेजधार हथियार और पिस्तौल थी। जिन्होंने दुकान में घुसते ही पिस्तोल की नोक पर उसकी जेब से 5 हजार रुपए, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, Medical Store का लाइसेंस और वीवो ब्रांड का मोबाइल फोन छीन मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे सहायक सब इन्सपैक्टर Naresh Kumar ने बताया कि गुरदीप सिंह के बयानों के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सब इन्सपैक्टर ने बताया कि Police ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Terror of robbers, Gurdaspur, raid on, medical store, looting, Rs 5,000 cash, and mobile phone, absconds from the spot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.