https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर : महानगर के अन्तर्गत आते Thana Adampur से highway लुटेरा gang का एक आरोपी थाना परिसर से Police को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे रविवार को Dehat Police ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान Amritsar के रहने वाले Raja Ambarsariya के तौर पर हुई है।
आरोपी को Police ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ Police ने हेरोइन व हथियारों की तस्करी का केस दर्ज किया था। बता दें कि वीरवार को Raja को Jalandhar Dehat Police CIA Staff की टीम ने गिरफ्तार किया था, बाद में उसे Thana Adampur Police को सौंपा गया था जहां से वह फरार होने में कामयाब हो गया था। अब फिर से आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और Police द्वारा आरोपी को court में पेश करके रिमांड लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि Raja Ambarsariya वीरवार रात Thana Adampur में ही था इस दौरान Thana Adampur के SHO Manjeet Singh छुट्टी पर थे। duty पर तैनात Staff की लापरवाही से आरोपी शुक्रवार को थाने से फरार हो गया था। जिसके बाद Police ने आरोपी के खिलाफ एक अलग केस दर्ज किया था।
CIA Staff को गुप्त सूचना मिली थी कि Raja Ambarsariya उर्फ अजयपाल निवासी Amritsar अपने घर में मौजूद है। शनिवार को जब आरोपी की तलाश में police raid करने गई तो आरोपी वहां से भी भाग निकला था। बता दें कि आरोपी की तलाश में Jalandhar Police की टीम border area में सर्च कर रही थी वहीं से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
The accused, who, ran away, from this, police station, Punjab, was arrested, caught by, the police, from the, border area
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.