बुलंद केसरी न्यूज, पटियालाः जिले के अंतर्गत आते Adhwala Peer Road पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक Auto Driver के 12वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं। जिसके बाद बच्ची द्वारा अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद माता-पिता ने Auto Driver के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ posco act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुसार माता-पिता ने 12 साल की बच्ची और उसके भाई School छोड़ने और वापिस लाने की जिम्मेदारी दी थी। कुछ दिन उसका Brother School नहीं गया तो इस दौरान Auto Driver की नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची से अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
बच्ची ने बताया कि School छोड़ने जाते समय Auto Driver उसे सनौर Patiala Road पर अध वाला पीर की ओर ले जाता और उससे गंदी हरकते करता था। Auto Driver उसे धमकी देता था जिस वजह से उसने घर में कुछ नहीं बताया।
आरोपी की हरकतें लगातार बढ़ने के बाद आखिर बच्ची ने अपने माता-पिता को बता दिया कि Auto Driver उससे 6 February से ऐसी हरकतें कर रहा है। वहीं जब परिवार को आरोपी की हरकतों के बारे में पता चला तो उन्होंने ऑटो चालक निशांत के खिलाफ Police के पास मामला दर्ज करवाया।
Police ने तुरंत हरकत में आते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। SHO गुरविंदर सिंह ने बताया कि ऑटो चालक के खिलाफ posco act और छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.