बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Amritsar News: अमृतसर के Attari Wagah Border पर आज सबसे ऊंचा तिरंगा लहराएगा। अटारी वाघा बॉर्डर पर तिरंगे का नया पोल स्थापित किया गया है। बता दें कि अटारी सरहद पर आज फहराया जाने वाले तिरंगे का पोल देश में सबसे ऊंचा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari इसका उद्धघाटन करेंगे। इस तिरंगे के फहराने के साथ ही हर भारतीय गर्व से गा सकेगा कि ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’।
इतना ही नहीं, भारत ने अटारी बॉर्डर पर तिरंगे के लिए लगाए गए पोल की ऊंचाई को पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी 18 फीट ऊंचा कर दिया है। इससे पहले भारतीय तिरंगे के पोल की ऊंचाई 360 फीट थी, जबकि पाकिस्तान झंडे के पोल की ऊंचाई 400 फीट है। अब भारत का स्वर्ण द्वार के सामने तैयार 418 फीट लंबा ध्वज स्तंभ उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari की प्रतीक्षा कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री Nitin Gadkari श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर अमृतसर के DC Ghansham Thori ने बताया कि Nitin Gadkari वीरवार सुबह 11.30 बजे अमृतसर पहुंचेंगे और श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वह गांव हर्षा छीना के पास चल रहे नेशनल हाईवे के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान शाम रिट्रीट शुरू होने से पहले वह अटारी बॉर्डर पर पहुंचेंगे और नए पोल का उद्घाटन करेंगे।
DC ने कहा कि अटारी बॉर्डर पर नितीन गडकरी रिट्रीट सेरेमनी देखेंगे और बीएसएफ के म्यूजियम का भी दौरा करेंगे। DC ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों के प्रति सचेत होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.