जालंधर (BulandKesari.Com)– जालंधर-फगवाडा रोड पर महेडू में काटी गई ग्रीन वैली कालोनी के बुरे दिन शुरु हो गए हैं। मामले में एक RTI एक्टिविस्ट कर्णप्रीत सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत ग्रीन वैली कालोनी के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में सामने आया रिकार्ड बेहद हैरानीजनक है। कालोनी में काफी बेनियमीयां पाई गईं हैं।
Vigilance Bureau की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते Patwari किया रंगे हाथों किया गिरफ्तार
इन बेनियमीयों बारे एक शिकायत कर्णप्रीत सिंह ने चीफ सचिव पंजाब सरकार को डाली थी। जिस पर एकशन शुरु हो गया है। अगर इस मामले में सरकार के अधिकारी बिना किसी सिफारिश के कार्रवाई करते हैं तो आने वाले दिनों में ग्रीन वैली कालोनी के कालोनाइजरों पर संकट के बादल बरस सकते हैं।
Punjab Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, Gangster Jaggu Bhagwanpuria का गुर्गा हथियारों सहित गिरफ्तार
मामले बारे जानकारी देते हुए कर्णप्रीत सिंह ने बताया कि चीफ सचिव दफतर से ग्रीन वैली कालोनी की शिकायत को ACA पुड्डा को मार्क किया गया था। जहां से यह शिकायत डिप्टी सचिव फाइनांस को भेजी गई। वहां से आगे चलते हुए यह शिकायत डिप्टी कमिशनर कपूरथला को मार्क की गई है।
चलती ट्रेन में एक साथ बिगड़ी 80 लोगों को खिलाया जहर! Bharat Gaurav Express में हुई वारदात, जहरखुरानों पर शक
वहीं इस मामले बारे जब डिप्टी कमिश्रर कपूरथला से बात की गई तो उन्होने कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी ओर इसके बाद बिना किसी सिफारिश के कडा एकशन लिया जाएगा। डिप्टी कमिश्रर ने मौके पर मौजूद ADC फगवाडा को इस मामले में सखती से जांच पूरी करने व रिपोर्ट उन्हें देने को कहा।
Husband-wife की आपसी तकरार के बाद Munich to Bangkok जा रहे विमान की Delhi Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग
मामले बारे कर्णप्रीत का कहना है कि उन्हें कपूरथला प्रशासन व पंजाब सरकार पर भरोसा है कि वो इस सारे सकैंडल पर कडा एकशन लेंगे और सरकार को चूना लगाने वालों पर कडी कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि अगर इस मामले बारे कोई ढील बरती जाती है तो वो इस मामले बारे हाईकोर्ट मे शिकायत करेंगे।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.