IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर में Commissionerate Chowki Fatehpur की Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए heroin supply करने जा रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखदेव उर्फ शुभम और उसके पिता अमरजीत बिल्ला दोनों लाल निवासी मोहल्ला निम्मवाला गांव जमशेर खास जिला Jalandhar के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए SHO Jamsher Bharat Masih Ladhar ने बताया कि Fatehpur थानेदार सुरिंदरपाल सिंह संधू, सीनियर कांस्टेबल तेजपाल सिंह बाठ और अन्य पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में Manila Resort Jamsher के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान शक के आधार पर एक पिता-पुत्र को रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उनसे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।
SHO ने बताया कि Balwinder Kumar की मौजूदगी में जब शुभम की तलाशी ली गई तो उससे 5 ग्राम हेरोइन व उसके पिता अमरजीत बिल्ला के पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ साल के पहले दिन 1 January को थाना सदर में NDPS ACT के तहत FIR दर्ज की गई है।
और दोनों नशा तस्करों को माननीय अदालत में पेश कर उन्हें police remand पर लेकर पूछताछ उनसे की जा रही है। वहीं, Surinderpal Singh Sandhu चौकी प्रभारी द्वारा की गई जांच में पता चला कि सुखदेव उर्फ शुभम के खिलाफ Thana Sadar में पहले भी मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक चोरी और दूसरा नशा तस्करी का है इन दोनों मामलों में शुभम Jail भी जा चुका है।
The, whole family, was engaged, selling heroin, police, arrested, father and son
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.