IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर में बेखौफ अपराधियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन हो रही चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों के बाद शहर में हिंसक वारदातें भी होनी शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला शहर के अधीन आते Mitthapur से सामने आया है यहां हमलावरों ने एक पान के खोखे के अंदर घुसकर आग लगा दी।
आग की चपेट में आने से खोखा चालक का मुंह बुरी तरह से झुलस गया और उसका खोखा भी इस आगजनी में जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं, लोगों ने बुरी तरह से झुलसे हुए खोखा चालक को तुरंत उपचार के लिए गढ़ा के PIMS अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना Police को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित मोहित चोपड़ा ने बताया कि वह Cheema Chowk के पास सिगरेट का खोखा चलाता है। देर रात उसके खोखे पर कुछ युवक आकर शराब पीने लगे। पहले तो डर के मारे उसने उनका विरोध नहीं किया लेकिन दो-तीन सिगरेट लेने के बाद जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उसने शराब पी रहे युवकों से पैसे मांगे तो उक्त युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया।
मोहित ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो इस दौरान युवको ने उसके खोखे को आग लगा दी। मोहित ने जब अपना खोखा बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी अंदर धकेल दिया जिसके कारण वह भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त युवक मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-7 की Police ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The youth, who had, come to buy, cigarettes set, fire, betel kiosk, the youth, badly burnt
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.