बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः canada के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर निशाना साधा है। इसके साथ ही ट्रूडो ने एक टॉप भारतीय डिप्लोमैट को भी अपने देश से निष्कासित कर दिया है जिसके बाद भारत ने भी करारा पलटवार किया। भारत सरकार ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक (canadian diplomat) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने कनाडा के राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने को कहा है।
भारत की अंदरूनी राजनीति में कनाडा के diplomat पर दखल देने का आरोप लगा है, साथ ही कहा जा रहा है कि राजनयिक भारत विरोधी कार्रवाई में भी शामिल थे। दरअसल भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था, इसके बाद भारत ने एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया और इस फैसले की जानकारी कनाडा के उच्चायुक्त को दी। बताया जा रहा है कि संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।
बता दें कि इससे पहले Prime Minister Justin Trudeau ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट का हाथ है, निज्जर की हत्या की जांच के बीच कनाडा सरकार ने भारत के राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया था। पीएम ट्रूडो ने कनाडाई संसद के हाउस ऑफ कॉमंस में कहा था कि निज्जर की हत्या के बाद हमारी जांच एजेंसी भारत के एजेंट की भूमिका की पूरी सक्रियता के साथ जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार की भूमिका अस्वीकार्य और हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है।
संसद में ट्रूडो के इस बयान को भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में पीएम ट्रूडे को बयान को बेतुका और भ्रामक करार दिया गया। भारत की ओर से कहा गया है कि इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं. इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विष्य है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.