Buland Kesari/7 days National Mourning; पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह का गत दिवस देहांत हो गया था। इसके बाद देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
परंतु इसी बीच आज से 4 दिन बाद देश भर में 31 दिसंबर की रात को हर जगह नव वर्ष की पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। लोग डीजे की धुनों पर नाचेंगे, शराब और शराब के खूब दूर चलेंगे। बड़ा सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय शोक के चलते यह सब बैन और रद्द किया जाएगा?
इसके अलावा पंजाब पर सबकी निगाहें होंगी। क्योंकि सरदार मनमोहन सिंह पंजाब से जुड़े व्यक्ति थे। पंजाब में ही उनका बचपन और जवान गुजरे। 31 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना में पीयू की फुटबॉल ग्राउंड में दिलजीत दोसांज का लाइव कंसर्ट रखा गया है।
मुंबई से दिलजीत दोसांझ की टीम आकर कार्यक्रम की तैयारी में लगी हुई है। जिसे प्रशासनिक मंजूरी भी मिल चुकी है। देश में राष्ट्रीय शोक के चलते क्या दिलजीत दोसांझ का शो होगा या इसे रद्द किया जाएगा, इस पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं?
वहीं इस सारे मामले वाले डिप्टी कमिश्नर लुधियाना से बात करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो सका ।
There is 7 days of national mourning in the country after the death of former Prime Minister Manmohan Singh… Will the New Year parties and Diljit Dosanjh Night of 31st December be cancelled?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.