बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर में Prakash Parv of Sri Guru Ravidasji संबंध में जहां सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी से shobhaayaatra निकाली जा रही है। वहीं इस संबंध में Traffic Police ने 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक शहर में traffic route plan जारी किया है। वहीं पुलिस ने shobhaayaatra के दौरान Police ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है, शहर के चप्पे-चप्पे पर Police कड़ी निगरानी कर रही है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के संबंध में सलाना जोड़ मेला 22 फरवरी से 25 फरवरी तक सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी में मनाया जा रहा है, जिसके लिए 23 फरवरी को इस संबंध में शोभायात्रा बूटा मंडी से निकाली जाएंगी।
shobhaayaatra बूटा मंडी से शुरू होकर गुरु रविदास नकोदर चौंक, Valmiki Chowk (ज्योति चौंक), पीएनबी बैंक चौंक, मिलाप चौंक, शहीद भगत सिंह चौंक, अड्डा होशियारपुर माईं हीरां गेट, पटेल चौंक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा चौंक से होकर बूटा मंडी में आकर समाप्त होगी।
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने इस shobhaayaatra को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। जिसमें प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौंक, गुरु रविदास चौंक, तिलक नगर रोड़, बूटा पिंड मोड़, मेनब्रो चौंक, मोड़ बावा सूज फैक्ट्री, जग्गू चौंक (सिद्धार्थ नगर रोड़), टी-प्वाइंट खालसा स्कूल Nakodar Road, Nakodar Chowk, गुरु अमरदास चौंक, समरा चौंक, Urban Estate Phase-2 आदि की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
These roads, will remain, closed, the city, tomorrow, Traffic, Police, released, the route, plan, Read full news
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.