नागपुर (बुलंद केसरी): महाराष्ट्र के नागपुर में चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोपालकृष्ण मंदिर (धंतोली), संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर (बेलोरी-सावनेर), बृहस्पति मंदिर (कनोलीबारा) और पहाड़ी दुर्गामाता मंदिर (मानवतानगर) अब इन मंदिरों में आपत्तिजनक कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं करेंगे.
महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के समन्वयक सुनील घनवट ने बताया कि मंदिरों के बाहर इन नियमों को लेकर पोस्टर भी लगाए गए है। जिसमें लिखा है कि फटी जींस, स्कर्ट जैसे आपत्तिजनक कपड़े पहनकर मंदिर न आएं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मंदिरों की पवित्रता की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सरकार द्वारा संचालित मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का अनुरोध करेंगे।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिरों में इस तरह के नियम लागू किए गए हैं, इससे पहले भी कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है। कुछ दिन पहले मई की शुरुआत में उस्मानाबाद जिले के तुलजा भवानी मंदिर में आपत्तिजनक कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन इस फैसले के बाद हंगामा शुरू हो गया। इस वजह से चंद घंटों में ही आदेश वापस लेना पड़ा।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.