Haryana murder News/BulandKesari.Com – हरियाणा के गुरुग्राम से गैंगस्टर संदीप गाडौली की girlfriend की हत्या की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार संदीप की गर्लफ्रेंड का murder करके उसकी लाश को उसकी BMW कार में डालकर दोस्तों के जरिए 10 लाख रुपए देकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई।
पुलिस ने इस मामले में Hotel मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। परंतु अभी तक मृतक युवती का शव और लाश ठिकाने लगाने वाले लोगों का पता नहीं लग पाया।
परंतु यह सारी घटना होटल के एक CCTV फुटेज में कैद हो गई। CCTV फुटेज ने सारी पोल खोल दी। जिसमें कुछ लोग युवती का शव खींच कर ले जाते दिखाई दिए। Hotel के कमरे की दीवार पर खून के धब्बे भी मिले हैं।
लड़की की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है । वह बलदेव नगर की रहने वाली है । दिव्या गुरुग्राम के Most Wanted Gangster और इनामी बदमाश संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार संदीप की 2016 में मुंबई में पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो गई थी। दिव्या भी इसी केस में मुख्य आरोपी थी वह 7 वर्ष जेल में रहने के बाद जुलाई 2013 में मुंबई High Court से जमानत पर बाहर आई थी।
जानकारी के अनुसार दिव्या का मौजूदा Boy Friend होटल मालिक अभिजीत दिल्ली के साउथ एक्स इलाके का रहने वाला था। शव को ठिकाने लगाने के लिए जिन युवकों का इस्तेमाल किया गया, उनकी Location Punjab में बताई जा रही है । जिन्हें पुलिस पकड़ने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है।
#HaryanaNews #crime #murder #gangster #mostwanted #bulandkesaritv #girlfriend
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.