बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Punjab से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि Samrala के अधीन आते गांव मुशाखाबाद में आसपास के 10 गांवों के लोगों ने एकत्रित होकर Chandigarh-Ludhiana National Highway पर स्थाई रूप से धरना लगा दिया है।
दरअसल, ये धरना Samrala के गांव मुशाखाबाद की सीमा में बायोगैस प्लांट लगाने के विरोध में लगाया गया है। जिसके चलते National Highway बंद हो गया है। ऐसे में इस Highway से जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंधी गांव वासियों ने कहा कि जब तक बायोगैस प्लांट बंद नहीं होगा तब तक Chandigarh-Ludhiana National Highway बंद रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस plant के लगाने से इलाके में बीमारियां फैलेंगी और प्रदूषण काफी बढ़ जाएगा, जिससे उनका जीना कठिन हो जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में किसान और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए यहां तक कि Aam Aadmi Party के नेता भी इस धरने में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस plant के बनने से उनके इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा और उनका पूरा क्षेत्र ग्रीन जोन में है। प्लांट से पानी प्रदूषित हो जाएगा और बीमारियां फैलने का डर रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ दूरी पर रिहायशी इलाका होने के कारण gas leak होने से बड़ा हादसा हो सकता है।
इस कारण वे किसी भी कीमत पर यहां plant नहीं बनने देंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर Government को तरक्की करनी है तो औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे प्लांट लगाने चाहिए जिससे बचे हुए उद्योगों को चालू किया जाए, यह लोगों को मारने की नीति है।
This, National Highway, Punjab, is closed, know, what is the, whole matter….
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.