IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, काठमांडूः पश्चिमी Nepal के डांग जिले में बीती रात उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां एक Busअचानक से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में 2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची police ने गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से निकाल post mortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Nepal police officers इस घटना की पुष्टि police officers ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना कल रात करीब 10:30 बजे उस समय हुई जब kathmandu आ रही बस राप्ती नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर नदी में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 22 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को Bus को River से बाहर निकालने में लगभग चार घंटे लग गए। घायलों को स्थानीय hospitals में भर्ती कराया गया है।
दांग के जिला traffic police assistant inspector लोकराज न्यौपाने ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे Bus कंट्रोल से बाहर हो गया थी। police officers ने बताया कि इसके बाद करीब 3 दर्जन policemen ने घायलों को बचाया। हादसे में घायलों में 4 मुसाफिर की हालात गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक बस Nepal की राजधानी kathmandu to pokhara जा रही थी, जोकि बेकाबू होकर बीच मुसाफिरों से भरी बस Trishuli River में गिर गई थी। जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं धाडिंग के गजुरी Rural Municipality Ward नंबर 2 में 23 अगस्त को Prithvi Highway
पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई थी।
Tragic, accident, happened, Nepal, 12 people, including, 2 Indians, died, 23 seriously, injured ,when the bus, fell, into the river.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.