श्री मुक्तसर साहिब: Sri Muktsar Sahib-Bathinda Road पर शुक्रवार सुबह उस वक्त भयानक सड़क हादसा हो गया, जब यहां हल्का गिद्दड़बाहा के गांव buttar sharih के पास एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत दो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायल को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान दर्शन सिंह ढिल्लों (66) उनकी पत्नी जसविंदर कौर ढिल्लों (65), बेटा गुरप्रीत सिंह गोपी (44) और जसकरण सिंह सिद्धू (42) निवासी श्री मुक्तसर साहिब के तौर पर हुई है। गंभीर रूप से घायल हुई की पहचान जसकरण सिंह सिद्धू की पत्नी के तौर पर हुई है जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, टोयोटा गाड़ी सवार 5 लोग Bathinda में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस Muktsar Sahib जा रहे थे। इस दौरान जब वह buttar sharih के पास पहुंचे तो कार की रफ्तार तेज होने के कारण इनका संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे ड्राइवर और साथ बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए थे, लेकिन फिर भी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि मृतक Gurpreet Singh Gopi विदेश में रह रहा था और वह परिवार से मिलने आया हुआ था। Gurpreet Singh Gopi की पत्नी व बच्चे अभी विदेश में ही हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने राहगीरों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाल तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन जहां उपचार के दौरान जसविंदर कौर और दर्शन सिंह की भी मौत हो गई। जबकि जसकरण सिंह की पत्नी का इलाज अभी hospital में चल रहा है।
Tragic, road accident, Punjab, car collides, with tree, due to, high speed, 4 killed, 1 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.