बुलंद केसरी न्यूज,जालंधर : महानगर में Police की ढिलमुल कार्यप्रणाली के चलते अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं, वहीं आए दिन लूटपाट ओर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर Police के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महानगर के अंतर्गत आते आदर्शन नगर में उस वक्त सामने आया, जब एक बुजुर्ग सुबह-सुबह सैर करने जा रहे जा रहे थे कि तभी 3 नकाबपोश लुटेरों ने तेजधार हथियार की नोक पर सोने की अंगूठी और फोन लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना Police को दे दी गई है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान रमेश सहगल के रूप में हुई है। बता दें कि रमेश सहगल मशहूर Travel agent कन्हैया सहगल के पिता हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रमेश सहगल ने बताया कि वह सुबह सैर के लिए जा रहे थे। Adarsh Nagar के पास कृष्णा स्वीट शॉप के पास 3 लोग Motorcycle पर आए और उन पर हमला कर दिया। नकाबपोश लुटेरों ने उनसे mobile phone और सोने की अंगूठी छीन ली और मौके से फरार हो गए। उन्होंने घटना की सूचना Police को दी।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची police station number 2 की पुलिस ने वारदात स्थल पर जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
Travel agent’s, father, targeted, by robbers, gold, ring, and mobile looted, absconded
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.