बुलंद केसरी न्यूज, बठिंडा : जिले के अंतर्गत आते Malout Road पर उस वक्त भीषण हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्राले ओर PRTC बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें PRTC बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए hospital में भर्ती करवा दिया है। वहीं हादसे की सूचना तुरंत Police को दी। मौके पर पहुंची Police ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार मलोट रोड पर बहमन दीवाना Bus stand पास शनिवार सुबह PRTC बस और ट्रॉले के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर से ट्रॉले पलट गई और हादसा इतना भयंकर था कि PRTC बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि PRTC की बस में सवार 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें लोगों ने तुरंत उपचार के लिए civil hospital में भर्ती करवा दिया है। इस हादसे में घायलों की पहचान गुरचरण सिंह (65 वर्ष) निवासी गांव भोखड़ा और गगन (30 वर्ष) निवासी गांव खेहरा के तौर पर हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही SSF की टीम और यूथ वेलफेयर सोसाइटी के स्वयंसेवक हर्षित चावला ambulance के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत civil hospital पहुंचाया। वहीं मौके पर पहुंची Police मामले की जांच कर रही है।
Tremendous, collision, between, PRTC bus, and trolley, two people, seriously, injured, the accident
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.