बुलंद केसरी ब्यासः ब्यास के अंतर्गत आते Jalandhar-Amritsar National Highway पर उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब एक पराली से भरी trolley का एक्सेल टूटने के कारण ट्राली पलट गई। गनीमत रही की इस भीषण हादसे में trolley Driver बाल-बाल बच गया। वहीं पराली सड़क पर बिखरने के कारण रोड पर लंबा Jam लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police जाम को सुचारू करने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को Beas के पास Jalandhar-Amritsar National Highway से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली का Excel टूटने के कारण भीषण हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में Tractor चालक बाल-बाल बच गया।
वहीं Highway पर ट्राली पलट गई जिस कारण trolley में रखी पराली की गांठें सड़क पर बिखर गईं और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिससे गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी आई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे police officers द्वारा trolley को साईड करवाकर जाम खुलवाने का प्रयास करवा रहे हैं।
जिक्रयोग्य है कि रोजाना Highway से गुजरने वाली overloaded trolleys के कारण हर वक्त हादसे का अंदेशा रहता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना ऐसी कई ट्रॉलियां सड़क से गुजरती हैं जोकि हादसों को दावत देती हैं। परन्तु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Trolley, overturns, after, Excel, breaks, highway, driver, narrowly ,escapes, long jam, occurs
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.