बुलंद केसरी न्यूज, बंठिडाः Bathinda News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व वित्त मंत्री और BJP leader Manpreet Badal की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को विजिलेंस विभाग ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि बीते दिनों विजिलेंस विभाग ने मनप्रीत सिंह बादल समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया भी किया था।
बताया जा रहा है कि अब उन्हें विदेश जाने से रोकने के लिए विजिलेंस विभाग ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। जिसके चलते विजिलेंस ने देश के हवाई अड्डों पर भी मनप्रीत बादल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विजीलेंस ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए हवाई अड्डों को अलर्ट किया जाना अनिवार्य था ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।
गौरतलब है कि Manpreet Badal पर बठिंडा में विजिलेंस ब्यूरो ने लैंड अलॉटमेंट का केस दर्ज किया है। मनप्रीत के अलावा इस मामले में 5 और आरोपियों को नामजद किया था। मनप्रीत बादल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए चार दिन पहले कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी। जमानत याचिका वापस लेने के बाद बिना राहत के अब मनप्रीत बादल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। मनप्रीत की तलाश में विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले कल उनके मुक्तसर के गांव बादल स्थित घर पर भी रेड की थी हालांकि मनप्रीत बादल वहां नहीं मिले।
जिक्रयोग्य है कि Manpreet Badal पिछले 2 महीनों से सियासी तौर पर कम ही सक्रिय दिखाई दे रहे थे। विजीलेंस ब्यूरो द्वारा उनके नजदीकियों के ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.