बुलंद केसरी न्यूज, खन्ना: Ludhiana-Delhi National Highway पर शनिवार सुबह दिन-चढ़ते ही उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां khanna के अन्तर्गत पड़ते बीजा स्थित Petrol pump पर खड़े ट्रक में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि केबिन में सो रहे ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और वह truck के अंदर ही जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि Petrol pump को आग नहीं लगी, नहीं तो भयानक हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार, khanna के बीजा के पास रात करीब साढ़े 11 बजे truck driver ने आराम करने के लिए ट्रक को Petrol pump के बाहर खड़ा कर दिया और खुद आराम करने के लिए अंदर केबिन में सो गया। लेकिन आज सुबह 3 बजकर 30 मिन्ट के करीब truck में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर Petrol pump के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और ट्रक के शीशे तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकालने का भी प्रयास किया लेकिन वह ड्राइवर को बचा नहीं सके।
इस संबंधित जानकारी देते हुए पंप पर काम करने वाले Kuldeep Singh ने बताया कि पंप पर रात की ही गाड़ी खड़ी थी और ड्राईवर बीच में ही सो रहा था। अचानक सुबह दिन-चढ़ते ही साढे 3 बजे के करीब ट्रक में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर गाड़ी में ही जलकर राख हो गया।
Kuldeep Singh ने बताया कि उन्होंने पंप पर पड़े सिलेंडरों और पाइप लगाकर पानी से आग बुझाने की कोशिश की और ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए शीशे भी तोड़े गए, लेकिन ना तो आग पर काबू पाया जा सके और ना ही वह ड्राइवर को बचा सके।
Truck parked, Petrol Pump, suddenly, caught fire, sleeping, driver, burnt to death
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.