Tunnel collapse in uttarkashi News/ BulandKesari.Com :- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है और सभी मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel collapse: Rescue workers try to make contact with the trapped workers through walkie-talkie pic.twitter.com/mCr5VRfSi0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2023
ये मजदूर रेस्क्यू टीम के कैमरे में कैद हो गए हैं, जिससे उनकी हालत सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि सिल्कयारा टनल में फंसे सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 10वां दिन है और आज से वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू हो गई है
पाक की नापाक हरकत, ड्रोन ने गिराए हैरोइन के पैकेट, BSF ने 3.5 करोड़ की खेप की जब्त
दरअसल, पिछले 10 दिनों से राहत कार्य में लगे बचाव दल का कैमरा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंच गया है, जिससे ये मजदूर पहली बार कैमरे में नजर आए हैं. राहत की बात यह है कि सभी मजदूर अब सुरक्षित हैं और उन तक जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।
बस स्टैंड पर बस ड्राइवर और कंडक्टर ने ASI से की मारपीटं
बताया जा रहा है कि वॉकी-टॉकी के जरिए कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की गई है. इतना ही नहीं, पाइप के जरिए मजदूरों तक मोबाइल फोन और चार्जर भी पहुंचाए गए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘पहली बार उत्तरकाशी के सिल्कियारा में बन रही सुरंग’
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.