IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: Jalandhar News: महानगर के अन्तर्गत आते गांव उग्गी में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब भांजे के जन्मदिन की पार्टी से परिवार सहित अपने गांव लौट रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात तेज आंधी और बारिश के कारण एक भारी-भरकम पेड़ उनकी चलती कार पर गिर गिया जिस कारण कार चालक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य पारिवारिक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा के SHO अमन सैनी ने देर रात ASI Subhash को पुलिस पार्टी सहित मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। मृतक युवक की पहचान जतिंदरपाल (31) के तौर पर हुई है। बता दें कि मृतक युवक इस साल 10 जनवरी को शादी के बंधन में बंधा था।
घटना संबंधी जानकारी देते ASI Subhash ने बताया कि जतिंदरपाल निवासी गांव उग्गी थाना नकोदर अपने पिता तथा दो अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ भांजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर कार में काला संघियां सड़क से जालंधर से वापस अपने घर गांव उग्गी जा रहे थे। करीब देर रात 12.30 बजे जब वह गांव चोगावां के गेट के पास पहुंचे तो उस समय बारिश के साथ तेज आंधी चल रही थी। इस दौरान अचानक एक भारी भरकम पेड़ उनकी चलती कार पर आकर गिर गया, पेड़ गिरने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस भयानक हादसे में जतिंदरपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता यशपाल, वीना व सुमन को घायल अवस्था में जालंधर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया।
इन घायलों में यशपाल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने कार के ऊपर गिरे वृक्ष को लोहे के कटरों से काटा तथा फिर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से पीछे रखवा दिया। ASI ने बताया कि मृतक युवक का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.