बुलंद केसरी न्यूज, जलंधर: महानगर के अंतर्गत आते पाश इलाके Model Town में उस वक्त लोगों में दहशत फैल गई, जब एक तेज रफ्तार fortuner car बिजली के Transformer के साथ जा टकराई, जिससे Transformer जोरदार धमाके के साथ टूट कर कार के ऊपर जा गिरा,। गनीमत रही कि इस धमाके में किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ परन्तु इससे इलाके की बिजली बंद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार Jalandhar के पॉश एरिया Model Town में Rana Hospital के बाहर Fortuner Car बेकाबू होकर बिजली के खंभों और Transformer के साथ जा टकराई। इस दौरान Transformer कार के ऊपर ही गिर गया और जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे के चलते पूरे पॉश एरिया की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
लोगों में हाहाकार मच गई। जिसके बाद लोगों ने उक्त घटना की सूचना Police की दी गई। वहीं हादसे के बाद car चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police जांच में पता चला कि उक्त गाड़ी चालक एक property dealer है जो Amritsar Airport से वापिस लौट रहा था। Police ने कार्रवाई करते हुए जब गाड़ी को कब्जे मे लेना चाहा और number plate से गाड़ी का पता लगाना चाहा तो देखा कि चालक गाड़ी की number plate उतार कर साथ ले गया । इस उक्त घटना की सूचना powercom को भी दी गई।
वहीं हादसे के बाद सूचना मिलते ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली की तारों को ठीक करने में जुट गए। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि Rana Hospital की ओर से आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है।
Uncontrollable, Fortuner, car, collides, with, transformer, transformer, falls, car, with ,loud bang
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.