बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाई गई मुहिम के तहत Punjab Vigilance Bureau को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Vigilance ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पूर्वी Ludhiana के पीरू बंदा में तैनात Patwari को 34 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए Patwari के खिलाफ Vigilance ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पकड़े गए Patwari की पहचान गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है। बता दें कि High Court द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्होंने Vigilance Bureau Range Ludhiana में आत्मसमर्पण कर दिया है। भ्रष्टाचार के इस मामले में उक्त Patwari के भाई और पिता सहित उसके एजेंट निक्कू पर भी रिश्वत लेने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंधी Vigilance Bureau के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला Bathinda जिले के रामपुरा फूल के बब्बू तनवर द्वारा दर्ज कराई शिकायत के आधार पर उक्त Patwari और उसके निजी एजेंट के खिलाफ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार निवारण action line पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी Patwari ने bus stand ludhiana के पास स्थित बब्बू के पिता की संपत्ति के इंतक़ाल को मंजूरी देने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
Patwari और उसके एजेंट निक्कू ने दो ‘आई-फोन’, स्मार्ट घडिय़ों के साथ-साथ 3 लाख रुपये के पाकिस्तानी जूते खरीदने के लिए पैसे लिए थे। शिकायतकर्ता ने उक्त पटवारी के एजेंट निक्कू की birthday party पर 80 हजार रुपए की राशि खर्च की थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त पटवारी और उसके साथी निक्कू, पटवारी का पिता परमजीत सिंह और भाई बलविंदर सिंह ने एक-दूसरे के साथ मिलीभगत करके इंतक़ाल कराने के बदले में साढ़े 27 लाख रुपए की रिश्वत ली थी।
उन्होंने बताया कि उक्त Patwari ने न तो संबंधित संपत्ति का इंतकाल किया और न ही इस कार्य के लिए शिकायतकर्ता से ली गई राशि लौटाई। जिससे साबित हुआ कि आरोपियों ने रिश्वत लेने के बाद भी उसके साथ धोखाधड़ी की। इस Case में Patwari के पिता और भाई को पहले ही Court से जमानत मिल चुकी है लेकिन High Court ने पटवारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद से गुरविंदर सिंह पटवारी और उसके साथी निक्कू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
Vigilance Bureau, arrested, Patwari, in bribery case, read, what is the, whole matter….
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.