बुलंद केसरी न्यूज, फाजिल्काः पंजाब सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत Vigilance की Team ने fazilka की Sub Division Jalalabad के शहीद ऊधम सिंह चौक में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए ASI के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ा गया ASI police station जलालाबाद में तैनात था।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को Vigilance department द्वारा फाजिल्का की Sub Division Jalalabad के शहीद उधम सिंह चौक पर फाजिल्का City Police Station में तैनात ASI को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
इस कार्रवाई के बाद Jalalabad के दोनों थानों की पुलिस सतर्क हो गई। बड़ी संख्या में जलालाबाद थाने के Police officer और कर्मचारी थाने से गायब हो गए। वहीं Vigilance द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ASI सरूप सिंह City Police Station Jalalabad में तैनात था। जिसको Vigilance department फाजिल्का की टीम ने शहीद उधम सिंह चौक जलालाबाद से 4000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं विजिलेंस की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Vigilance, department, arrested, ASI, while taking, bribe, Rs 4 thousand
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.