बुलंद केसरी ब्यूरो, इजरायलः हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद Israel की जवाबी कार्रवाई में अब तक करीब Hamas के करीब 370 लोग मारे गए हैं और करीब 2200 लोग इस युद्ध में घायल हुए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध में अब तक इजरायल के 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग 2150 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमास ने इजरायल के लगभग 100 लोगों को बंदी भी बना लिया है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इज़राइल में एक संगीत समारोह की ओर मिसाइलें उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को Israel ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ उन विभिन्न इमारतों पर हमला किया जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे। इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिलों के क्षेत्र में फैले मुख्यालय और Hamas के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया है। media reports के अनुसार इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोमवार सुबह तक गाजा पर 1,149 हवाई हमले किए हैं। रविवार दोपहर के बाद से गाजा पर लगभग 800 हवाई हमले हुए हैं। गाजा को लेकर इजरायली गांवों में हमास के साथ अभी भी छह लड़ाईयां चल रही हैं।
इसी बीच हमास द्वारा Israel पर किए गए हमलों को लेकर Israel के पूर्व प्रधानमंत्री भी अब मैदान में उतरे हैं। इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट सैनिकों के साथ युद्ध के मैदान में नजर आएं। इसका एक वीडियो भी सामने आया हो 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।
बता दें कि social media में वायरल एक वीडियो के मुताबिक उत्सव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आतंकवादियों ने समारोह स्थल पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 260 लोग मारे गए और वहां से कई लोगों का अपहरण कर लिया गया। गाजा के नजदीक किबुत्ज़ रीम के पास हजारों लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें फ़िलिस्तीनी बंदूकधारियों ने समारोह स्थल पर हमला किया और भागने की कोशिश कर रहे लोगों को गोली मार दी। हमले के दौरान, Hamas के आतंकवादियों ने Israel शहरों में घुसपैठ की और मिसाइलें दागीं, जिसके परिणामस्वरूप कथित तौर पर इजरायल और गाजा में 1100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। एक टेलीविज़न संबोधन में, इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को “जानलेवा” कहा है।
https://twitter.com/i/status/1711100968203657421
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.