बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर में Police द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब थाना Ramamandi की पुलिस ने chaugitti के पास Service Station की आड़ में शराब सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। Police ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह निवासी धनोवाली के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना Ramamandi के जांच अधिकारी ASI Surinder Pal ने बताया कि वह नाकेबंदी के दौरान chaugitti के पास मौजूद थे, जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपी alto car में सवार होकर शराब लेकर आ रहा है। इस दौरान उन्होंने नाकेबंदी के दौरान आरोपी को तालाशी के लिए रोका। तालाशी दौरान 5 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई।
Police ने बताया कि आरोपी से पूछताछ दौरान पता चला कि उसकी Service station के कारण जान पहचान बन गई थी। जिसके बाद वह अधिक पैसे कमाने की चाह में अपने जानकार ठेके पर काम कर रहे Kunal Sehgal से शराब की सप्लाई लेकर आगे बेचता था। इस मामले में Police ने उसे भी नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Police अधिकारी ने बताया कि Police को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ठेके के कारिंदे से लेकर शराब की सप्लाई लेकर अपने आस पास के इलाकों में बेचता था। Police ने आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ Excise Act
के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Was, supplying, liquor, under, the, guise, of service station, police, raided ,and arrested ,with 5 boxes ,of illegal liquor.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.