IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab में Corona के नए वैरिएंट JN-1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सेहत विभाग विभाग ने अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों में Mask पहनना जरूरी कर दिया है और लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशक डॉ. Adarshpal Kaur ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर जागरूक किया है और Covid एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालन करने को कहा है।
इस संबंधी राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. Rajesh Bhaskar ने कहा कि अब तक JN-1 वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है, जबकि 3 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें एक-एक मरीज जालंधर, नवांशहर और कपूरथला का रहने वाला है। तीनों मरीजों में कपूरथला के मरीज को डेंगू बुखार था और वह इलाज के लिए अस्पताल गया था जहां एहतियात के तौर पर उसका डेंगू बुखार का परीक्षण किया गया और कोरोना पॉजिटिव निकला।
इसी तरह नवांशहर का एक मरीज जब मिर्गी के इलाज के लिए अस्पताल आया तो उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि जालंधर के एक मरीज में वायरल और कोरोना के लक्षण पाए गए तो वह कोरोना पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को होम isolation में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।
डॉ. Rajesh Bhaskar ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी Advisory के मुताबिक भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनकर जाना चाहिए। डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य हैल्थ केयर वर्करों को Mask पहनकर मरीजों का इलाज करना चाहिए। वहीं, मरीजों और उनके तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा।
छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकने की सलाह सेहत विभाग ने दी है। बार-बार हाथ धोने का कोशिश करनी होगी हाथों को साबुन और पानी से धोना होगा। श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर अपने व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें।
Wearing mask, becomes, mandatory, Punjab, Health Department’s, decision, on new variant, Corona, advisory issued
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.