बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Punjab News: बीते दिनों से Punjab में पड़ रही भीषण सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं घने कोहरे के कारण जहां हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है और दिनचर्या प्रभावित हो रही है। भारी ठंड के बीच दूर-दराज काम पर जाने वाले लोगों को सबसे अधिक मुश्किलें उठानी पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग नेआने वाले 2 दिनों में घने कोहरे और ठंड को देखते हुए 15 जिलों में orange alert जारी कर दिया है। वहीं 9 January को बारिश के आसार जताए जा रहे है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिला संगरूर, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर, रुपनगर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
सूबे के 6 से अधिक जिलों में में cold day और सीवियर cold day को लेकर alert घोषित किया है। वहीं, सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह और रात के वक्त visibility 50 मीटर तक दर्ज की गई।
बता दें कि Haryana के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 January से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे 9 January को हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाए। Haryana सहित उत्तर भारत के Chandigarh, Punjab में ठंड अपने पीक पर पहुंच गई है। Haryana में ठंड का हाल यह है कि सभी 22 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 15 degree से नीचे पहुंच गया है। दिन की तरह रातें भी ठंडी हो रही हैं। 24 घंटे में Hisar की रात Shimla से भी ठंडी रही। यहा का न्यूनतम तापमान 4 degree से नीचे record किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों अनुसार Haryana में अभी चार दिनों ठंड से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। कल यानी 7 January और 8 January को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव व तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
वहीं 8 से 10 January के दौरान प्रदेश कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान ठंड के कहर से कुछ राहत भी मिलेगी। मगर 11 January के बाद एक बार फिर से हवाओं की दिशा बदलने से कड़ाके की ठंड फिर से अपना असर दिखाएगी।
Weather, News, Severe, cold, continues, Punjab, Meteorological, Department, issues, orange alert
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.