IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़/अमृतसरः पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण Punjab के मैदानी इलाकों में लगातार ठंड और धुंध का कहर बढ़ रहा है। जिसके चलते Meteorological, Department की ओर से सोमार और मंगलवार को घने को कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Monday को Amritsar में घनी धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई और विजिबिलिटी 25 मीटर मापी गई। जिसके चलते अमृतसर में अधिकतम तापमान 7 डिग्री और minimum temperature 1 डिग्री था जो कि नॉर्मल से 3.6 डिग्री कम था। बता दें Monday सुबह Punjab के कई जगहों पर घनी धुंध के कारण यहां, जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं इस धुंध में कई वाहन भी हादसे का शिकार हो गए हैं।
Meteorological, Department से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में Monday और Tuesday को घने कोहरे को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार सुबह कई जिलों में घना कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर से धुंध में कमी आएगी लेकिन, minimum temperature में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से भीषण Cold का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक Amritsar में दोपहर तक धुंध छंटने के बाद शाम को फिर लौट आएगी। इससे गाड़ियों की आवाजाही में परेशान हों सकती है।
सोमवार को दिन श्री दरबार साहिब में भी घनी धुंध के बीच श्रद्धालुओं ने माथा टेका। धुंध इतनी ज्यादा थी कि श्री दरबार साहिब परिक्रमा से दिख नहीं रहा था। घनी धुंध के कारण Sri Guru Ram Dass Ji International Airport Amritsar से Doha जाने वाली कतर एयरवेज की Flight भी लेट हो गई है। यह फ्लाइट सुबह 4.10 पर उड़ान भरती है लेकिन अभी तक भी यह Flight उड़ नहीं पाई है। यात्रियों को इस Flight के जाने का समय अब 11.45 पर दिया गया है।
Weather Report, Cold, increased, the chill, Punjab, dense, fog, Amritsar, minimum, temperature, reached, record, 1 degree, Meteorological, Department, issued, warning.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.