IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News: पंजाब में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है, वहीं घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभवित हो रहा है। वहीं पंजाब के करीब 12 districts घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूरज न निकलने से दिन का temperature भी लगातार गिर रहा है। वहीं weather departmentके मुताबिक पूरा महीना दिन के temperature सामान्य व सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान सामान्य व सामान्य से ऊपर दर्ज किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के 12 जिले जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, Kapurthala, Jalandhar and Ludhiana अभी तक घने कोहरे की चपेट में हैं और बाकी जिलों में 51 से 75 फीसदी तक कोहरा और ठंड का अलर्ट है, वहीं 9 जिलों का दिन का पारा सामान्य से 8 डिग्री तक कम हो गया है। बठिंडा में न्यूनतम temperature 7 डिग्री रहा है। वहीं, राज्य के 21 जिलों का न्यूनतम temperature 11 डिग्री से कम रहा है। Pathankot का अधिकतम 14.4 डिग्री temperature रिकॉर्ड किया गया है। यह पंजाब का सबसे गर्म इलाका रहा है।
इस संबंध में weather department के officials ने लोगों से अपील करते कहा कि घने कोहरे को देखते हुए ड्राइव धीरे करें ताकि आपात समय में गाड़ी को कंट्रोल किया जा सके। Morning और शाम ज्यादा जब कोहरा होता है तो उस उस समय Drive करने से बचें। घर से निकलते समय चेहरे पर क्रीम जरूर लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को इस भीषण सर्दी और धुंध के मौसम में हार्ट की बीमारियों के बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। लोगों को सुबह-शाम की सैर पर नहीं जाना चाहिए। अगर छाती में भारीपन, दर्द या शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी महसूस होती तो तुरंत hospital जाना चाहिए। इस बात में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। क्योंकि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण अधिक होता है। ऐसे में सांस लेने की दिक्कत बढ़ जाती है। सांस की नालियां सिकुड़ जाती है।
इस मौके पर विभाग ने लोगों से अपील करते कहा कि दूसरी तरफ ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में भट्ठी या अंगीठी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि इससे carbon monoxide बढ़ जाती है। यह चीज भी लोगों का खतरा है। वहीं, कुछ लोग हिटर और ड्रायर बिस्तरों में लेकर जाते है। इससे भी बचे। क्योंकि इससे शार्ट सर्किट होने का खतरा रहता है।
weather department ने बारिश और temperature को लेकर अगले 3 महीने का पूर्वानुमान जारी किया है। January-March तक सामान्य बारिश के आसार है। जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है। वहीं, January में न्यूनतम temperature सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जाएगा। इसका मतलब है कि रातों में ज्यादा ठंड नहीं रहेगी। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, यानी दिन ठंडे रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों (meteorologists) का कहना है कि अब पहाड़ों से चलने वाली हवाएं मैदानी इलाकों में आएगी। इससे अब शहरों में शीतलहर की स्थिति बनने लगेगी। हालांकि धूप निकलेगी और रात का temperature और नीचे आ सकता है। weather department ने बताया कि नारनौल, गुरुग्राम और मेवात को छोड़कर बाकी शहरों में अधिकतम temperature सामान्य से 6 से 7 डिग्री दर्ज किया गया। 7 जनवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम शुष्क रहने वाला है।
Weather Report, Dense, fog, 12 districts, minimum, temperature, 21 districts, was less, than, 11 degrees.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.