बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः देश में जहां लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में अधिकतर हिस्सों में गर्मी खूब सताने वाली है, जिसके चलते कई राज्यों में गर्मी से फिल्हाल किसी तरह की कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
वहीं weather department के अनुसार देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। हालांकि बीते दिन समुद्र तट से जुड़े कुछ इलाकों में बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
Weather Department से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के Narmadapuram district के अलावा सिक्किम, मणिपुर, Tamil Nadu के तंजावुर, Nagapattinam सहित कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में बारिश होने के कारण लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरू, धरवाद और गोवा में बारिश के चलते तापमान कम हुआ था।
Weather Department के अनुसार आने वाले दिनों में भी उत्तर और मध्य भारत के अधिकतर इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। धुल भरी गर्म हवाओं के साथ तेज धूप रह सकती है और दिन में तापमान 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है। इससे पहले 20 अप्रैल को Odisha का बरीपेड़ा देश का सबसे गर्म इलाका रहा।
यहां का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा। West Bengal के बांकुरा में तापमान 44.6 डिग्री रहा। झारखंड के दौलतगंज में 43.6 और Chhattisgarh के राजनांदगांव में 43 डिग्री सेल्सियस रहा। 20 अप्रैल को चार राज्यों के 16 शहरों में पारा 43 डिग्री के पहुंचा। इसमें सबसे ज्यादा सात राज्य ओडिशा के थे। West Bengal के चार शहरों का तापमान 43 डिग्री से ज्यादा रहा।
Weather Report, Heat, will be, very harsh, many states, the country, currently, some, relief, can be ,found here.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.