बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले कुछ दिन से तापमान में बढ़ौतरी के कारण जहां लोगों को ठंड से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में आने वाले दिनों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक बार फिर से सक्रिय होने लगा है। इस वजह से 1 मार्च से मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 1 से तीन मार्च तक राज्य में कई जगह 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी है।
काफी जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अंतर 3 डिग्री हो गया है। वहीं, राज्य के तापमान में सामान्य से 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे अधिक तापमान लुधियाना में दर्ज किया गया।
वहां पर तापमान 23.4 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम तापमान गुरदासपुर का 20.0 डिग्री रहा है। हालांकि, दिन में धूप होने की वजह से गर्मी जैसा मौसम बन रहा है, लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ रही है। पंजाब के अमृतसर में 22.6 डिग्री, पटियाला 20.8 डिग्री, पठानकोट 23.3, बठिंडा 22.4, एसबीएस नगर 21.2, बरनाला 20.06, फरीदकोट 22.9, फतेहगढ़ साहिब में 21.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
Weather, Report, There, may, be heavy, rain, Punjab, March 1, Meteorological, Department, issued alert
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.